भोपाल में खुलेंगे कोचिंग संस्थान,करना होगा कोरोना गाइड लाइन का पालन

Published on -

भोपाल,डेस्क रिपोर्ट। भोपाल में कोविड संक्रमण के चलते बन्द कोचिंग संस्थान खोले जा सकेंगे लेकिन संस्थानों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करना होगा। कोचिंग संस्थान में हालांकि उपस्थिति के लिए अभी 50 प्रतिशत संख्या को ही अनुमति दी गई है।संस्थान की क्षमता के अनुसार 50 प्रतिशत छात्र छात्राएं ही संस्थान में आ जा सकेंगे। फिलहाल लंबे समय से बंद कोचिंग संस्थानों को खोले जाने के भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने आदेश को बुधवार शाम जारी कर दिया।

जयवर्धन ने लिखा यह शेर तो पिता दिग्विजय ने कुछ यूं थपथपाई पीठ

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते पिछले डेढ़ साल से पूरे प्रदेश में कोचिंग संस्थान और स्कूल कालेज बंद कर दिए गए थे, लेकिन अब भोपाल में फिलहाल अभिभावकों के साथ ही छात्रों के लिए भी यह राहत भरी खबर है कि कोचिंग संस्थान खोले जा रहे है।लेकिन प्रशासन के सख्त आदेश है कि कोचिंग संस्थान संचालको को कोविड के नियमों का पालन करना होगा। आधी संख्या में छात्र बुलाये जायेगे। और संस्थान में वह तमाम इंतज़ाम करने होंगे जो कोरोना गाइड लाइन के तहत तय किये गए है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News