भोपाल। रेत की खदानों पर छापेमारी के लिए विख्यात हो चुके कंप्यूटर बाबा ने शनिवार-रविवार की दरमियानी रात रायसेन जिले की खदानों पर छापा मारा ।बाबा ने इस ऑपरेशन के लिए पूरी तैयारी की थी और एक डंपर में बैठकर उससे 3100 रू देकर रसीद कटाई । पुलिसवालों और अपने साथियों को साथ लिया और रवाना हो गए। वहीं पर बाबा ने रायसेन जिले की सोजनी कोटवार पर खदान पर पहुंचकर देखा कि तङके 3 बजे भी अवैध उत्खनन बेधड़क चल रहा है। बाबा ने मौके से दो पोकलेन मशीन और तीन डंपर जप्त किए। बाबा ने रेत माफियाओं को पकड़ने के लिए 60 किलोमीटर का सफर तय किया। इतना ही नहीं ,बाबा ने बाकायदा पुलिस और प्रशासन का सहयोग लेकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। बाबा का कहना है कि कमलनाथ सरकार में रेत का अवैध उत्खनन बिल्कुल नहीं चलने देगे। लेकिन सवाल यह है कि जब बाबा यह काम कर रहे हैं तो फिर स्थानीय प्रशासन क्या सोया हुआ है और बाबा को ही अवैध उत्खनन क्यों दिखता है ।
कम्प्यूटर बाबा का स्टिंग ऑपरेशन, देखिये वीडियो
Published on -