भोपाल। एनआरसी, सीएए और एनपीआर के विरोध में कांग्रेस के भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद ने भोपाल के घर घर में अभियान चलाने की शुरूआत की। इसके तहत हर घर पर लिखा गया “नो एनआरसी नो सीएए नो एनपीआर” “संविधान बचाएंगे ,हम कागज नहीं दिखाएंगे” इस मुहिम का स्लोगन है। आरिफ ने इसकी शुरूआत दलित बस्ती बापू कॉलोनी राजधानी पेट्रोल पंप के पास से किया। इसी के साथ कालोनी और मोहल्लों में कमरा बैठक कर लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। विधायक आरिफ मसूद पहले ही यह चेतावनी दे चुके हैं कि यदि कमलनाथ सरकार ने इसे लागू किया तो वह सरकार में रहने के अपने निर्णय पर विचार करेंगे ।उन्होंने साफ कहा था कि ऐसी स्थिति में सरकार में रहने का लाभ क्या ।हालांकि इसके बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ का भी बयान आ चुका है कि वे जनगणना के इस अभियान में इस संशोधन को स्वीकार नहीं करेंगे कि एनपीआर यानी कि घर-घर की जानकारी दर्ज कराई जाए। अब ऐसी स्थिति में मध्य प्रदेश जब केंद्र की योजना का विरोध करेगा तो फिर संवैधानिक स्थिति क्या होगी यह देखने वाली बात होगी।
भोपाल में शुरू कांग्रेस विधायक का अभियान, नो एनआरसी सीएए एनपीआर
Published on -