कांग्रेस का आरोप रीति पाठक ने बूथ कैप्चरिंग का झूठ फैलाया, चुनाव आयोग में शिकायत

congress-complain-against-riti-pathak-in-election-commission-

भोपाल|  मध्य प्रदेश की सीधी संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी रीति पाठक के खिलाफ कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत की है| कांग्रेस ने शिकायती पत्र सौंप कर रीति पाठक के खिलाफ आदर्श आचार सहिंता उल्लघन के मामले में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है| कांग्रेस ने मतदान के दौरा बूथ कैप्चरिंग के आरोपण को झूठा और रीति पाठक का सुनियोजित षड़यंत्र बताते हुए वायरल वीडियो पर भी सवाल उठाये हैं|  

प्रदेश कांग्रेस के चुनाव आयोग कार्य के प्रभारी जे पी धनोपिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को एक शिकायत पत्र सौपा, जिसमें भाजपा प्रत्याशी रीति पाठक के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने की मांग की गयी। निर्वाचन आयोग को सौपे गए पत्र में आरोप लगाया गया है कि भाजपा प्रत्याशी द्वारा सीधी संसदीय क्षेत्र के चुरहट विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र 123 कोष्ठा में पहुंचकर मतदान कार्य में लगे कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार कर मतदान कार्य को प्रभावित किया था।


About Author
Avatar

Mp Breaking News