भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले पू्र्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत की है। कांग्रेस का आरोप है कि मुरैना में बीजेपी उम्मीदवार के नामांकन भरने के बाद शिवराज ने सेना के नाम का उपयोग किया। उन्होंने सेना का नाम लेकर लगातार प्रचार किया जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। आयोग ने इस मामले में बीजेप को तलब किया है।
दरअसल, 18 अप्रैल को भी प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना व पन्ना में भाजपा के प्रत्याशियों के नामांकन भरने के अवसर पर आयोजित आमसभाओ में बार-बार सेना के नाम का उपयोग अपने भाषण में किया। सेना के नाम का उपयोग कर अपनी पार्टी का प्रचार- प्रसार किया। कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराने मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा कि अगुवाई में चुनाव आयोग पहुँचा। शिकायत दर्ज करवाकर चुनाव आयोग से कड़ी कार्यवाही की माँग की।
कांग्रेस ने मांग कि है की शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर और वीडी शर्मा के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाए। सीईओ ऑफिस ने भाजपा से इस मामले में जवाब तलब किया है।