भोपाल। कांग्रेस के महासचिव और मध्य प्रदेश के प्रभारी दीपक बाबरिया की बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ जाने से उन्हें राजधानी के एक प्रायवेट अस्पताल में दाखिल किया गया। हालात गंभीर होने के कारण उन्हें बाद में बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया है।
कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने जारी बयान में बताया कि बावरिया को यहां अपरान्ह ब्लड प्रेशर लो होने की शिकायत के बाद एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जांच रिपोर्ट पूरी तरह सामान्य नहीं आने पर रात में उन्हें बेहतर इलाज के लिए विमान से दिल्ली ले जाया गया।
उनकी तबियत ख़राब की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री कमलनाथ तत्काल चिरायु अस्पताल पहुँचे। वहीं से उन्होंने तत्काल दिल्ली डॉक्टर्स से बात करी और उन्हें दिल्ली, एयर इंडिया की फ़्लाइट से डॉक्टर्स की सलाह पर आगामी इलाज के लिये अभी रवाना किया।