कमलनाथ ने की महिलाओं पर अशोभनीय टिप्पणी, भाजपा ने की चुनाव आयोग से शिकायत

Published on -
congress-kamalnath-complaint-in-chunav-ayog

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा महिलाओं पर अशोभनीय टिप्पणी किए जाने की शिकायत निर्वाचन आयोग से की है। पार्टी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज करने और कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की शिकायत निर्वाचन आयोग से की है। शिकायत में कहा गया है कि कमलनाथ पत्रकारों के प्रश्न का उत्तर देते हुए यह कहते है कि हमनें जीतने वाली महिलाओं को टिकट देते है। केवल कोटा और सजावट के रास्ते पर हम नहीं गए है। इस भाषा का प्रयोग कर महिलाओं के प्रति दुर्भावनाएं व्यक्त कर रहें है। जो कांग्रेस के नेताओं की महिलाओं के प्रति घटिया सोच और दुषित संस्कारों को प्रकट करती है। शिकायत में इस आधार पर कमलनाथ के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है। पार्टी के इस प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश प्रवक्ता राजो मालवीय, निर्वाचन आयोग समिति के संयोजक शांतिलाल लोढ़ा, एसएसउप्पल, तपन तोमर, नेहा बग्गा आदि शामिल थी।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News