कमीशन पर सियासत : अरुण यादव ने नितिन गडकरी की चिट्ठी वायरल की, MP CM शिवराज पर फिर कसा तंज

Atul Saxena
Published on -

MP News : चुनावी साल में कमीशनखोरी के मुद्दे पर एमपी के सियासी पारा चढ़ा हुआ है, पिछले दिनों पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने ग्वालियर के एक ठेकेदार संगठन द्वारा जारी की गई 50% कमीशन वाली चिट्ठी वायरल कर राजनीति में भूचाल ला दिया था जिसके बाद भाजपा ने कांग्रेस नेताओं पर कई जिलों में FIR दर्ज करवा दी, अब अरुण यादव ने फिर एक चिट्ठी वायरल की है ये चिट्ठी है केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की … यादव ने चिट्ठी पोस्ट करते हुए लिखा –  कमीशनखोरों/ रिश्वतखोरों हिम्मत है तो इनके खिलाफ भी FIR करके दिखाओ । “Mr भ्रष्टाचार” क्या यह आरोप “घर” से जुड़ा हुआ है।

कांग्रेस ने अब इस चिट्ठी के माध्यम से लगाये कमीशनखोरी के आरोप 

मप्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव द्वारा ट्विटर पर इस बार 16 जुलाई 2022 को प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के नाम संबोधित चिट्ठी को पोस्ट किया है, इस चिट्ठी में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर के भाजपा पदाधिकारी द्वारा की गई शिकायत को आधार बनाकर मध्य प्रदेश के आरटीओ चेकपोस्ट पर मांगी जा रही एंट्री (रिश्वत) पर नाराजगी जताई है ।

नितिन गडकरी ने चिट्ठी में लिखा – मप्र का नाम ख़राब हो रहा है 

नितिन गडकरी ने लिखा कि एंट्री चेकपोस्ट पर गाड़ी के सभी कागजात ठीक पाए जाने और गाड़ी अंडरलोड पाए जाने पर एंट्री भरने का प्रावधान नहीं है फिर भी ट्रक ड्राइवर्स और मालिकों को परेशान किया जाता है , मैंने इससे पहले भी इस बारे में आपको ध्यान देने के लिए प्रार्थना की थी लेकिन इस समस्या का कोई हल नहीं निकला जिससे मध्य प्रदेश का नाम ख़राब हो रहा है , आपसे पुनः निवेदन है कि आप इस मामले में सख्त कार्रवाई करें।

अरुण यादव ने लिखा – “केंद्र सरकार द्वारा जारी “रिश्वतखोरी का सर्टिफिकेट”

एक साल पुरानी चिट्ठी को अरुण यादव ने “केंद्र सरकार द्वारा जारी “रिश्वतखोरी का सर्टिफिकेट” हेड लाइन के साथ ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा –  केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को लिखे अपने पत्र में परिवहन विभाग के चेक पोस्टों पर हो रहे भारी भरकम रिश्वतखोरी का प्रमाण पत्र जारी किया था, कमीशनखोरों/रिश्वतखोरों हिम्मत है तो इनके खिलाफ भी FIR करके दिखाओ । “Mr भ्रष्टाचार” क्या यह आरोप “घर” से जुड़ा हुआ है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News