शाह की बीमारी पर कांग्रेस सांसद का विवादित बयान, विजयवर्गीय ने दिया करारा जवाब

Published on -

भोपाल|  भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इन दिनों बीमार हैं और स्वाइन फ्लू की वजह से एम्स में भर्ती हैं| एक तरफ भाजपा नेता शाह के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं, वहीं उनकी बीमारी को लेकर विपक्षी पार्टी के नेता मजाक उड़ाने से भी नहीं चुके| कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद बीके हरिप्रसाद ने शाह की बीमारी का मजाक उड़ाते हुए विवादित बयान दिया है|  शाह की बीमारी पर तंज कसते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव बीके हरिप्रसाद ने इसे ‘सूअर का जुकाम’ बताया है। कांग्रेस नेता के इस बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पलटवारी किया है| वहीं कांग्रेस नेता अपने विवादित बयान को लेकर घिर गए हैं और सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो रहे हैं| 

भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद पर कडा प्रहार किया है| उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है “जैसी दृष्टि वैसी सृष्टि। बीमारी में भी राजनीति- ऐसी निकृष्टता ?? बीके हरिप्रसादजी ने श्री अमितशाह जी को स्वाइन फ़्लू को कर्नाटक के राजनैतिक घटनाक्रम से जोड़ा है, श्रीमान आप अंतर्यामी हैं तो देश को यह भी बताइये कि सोनिया जी को कौन सी  बीमारी, किस कारण से है”|

दरअसल, स्वाइन फ्लू की बीमारी से जूझ रहे अमित शाह इस समय दिल्ली के एम्स में अपना इलाज करवा रहे हैं। उनकी बीमार होने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद बीके हरिप्रसाद ने कहा अमित शाह को सुअर का जुकाम हुआ है और उन्हें कर्नाटक का श्राप लगा है, अगर कर्नाटक सरकार को हाथ लगाया तो अमित शाह को गंभीर बीमारी होगी। बीके हरिप्रसाद वही सांसद हैं जो राज्यसभा के उपसभापति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार हरिवंश के खिलाफ कांग्रेस के उम्मीदवार थे। हरिप्रसाद ने कहा, ‘कर्नाटक में और हाथ लगाने से अमित शाह की तबियत और खराब हो जाएगी। कर्नाटक की सरकार छूने से उसे लोगों का श्राप लगेगा। हमारे अध्यक्ष के बारे में भी गलत बोलते हैं। 

बता दें कि अमित शाह को बुधवार देर रात मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आनन-फानन में एम्स में भर्ती कराया गया था। रात करीब 9 बजकर 12 मिनट पर एम्स में दाखिल होने से पहले उनके इलाज के लिए वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम तैनात की गई थी। एम्स निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। पार्टी ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया है कि भाजपा अध्यक्ष की सेहत अब ठीक है और उन्हें एक या दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। पार्टी के मीडिया प्रमुख और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने कहा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी का स्वास्थ्य ठीक है। उन्हें एक या दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। शुभकामनाओं के लिए सभी का आभार।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News