गले में सब्जियों की माला टाँगकर कांग्रेस ने जताया विरोध

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल में कांग्रेस ने महंगाई के चलते केंद्र सरकार के खिलाफ अनूठा प्रदर्शन किया, इस प्रदर्शन में पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक पी सी शर्मा सहित बड़ी संख्या में काँग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए, कार्यकर्ताओ ने इस प्रदर्शन में अपने गले में सब्जियों के हार डाले और जमकर केंद्र सरकार को कोसा।

यह भी पढ़ें… CM शिवराज ने प्रदेशवासियों को दी करोड़ों की सौगात, MP के सबसे ऊंचे ब्रिज का किया लोकार्पण

भोपाल के न्यू मार्किट इलाके में हुए इस प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर केंद्र सरकर के खिलाफ नारे लगाए, प्रदर्शन में शामिल पूर्व मंत्री और कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने गले में बैंगन, लौकी, भिंडी, और अन्य सब्जियों के हार बनाकर गले में टांगे, इस मौके पर विधायक पीसी शर्मा ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने देश की हालत बुरी कर दी है, आलम यह है कि महंगाई के चलते लोग सब्जियां तक खरीद नहीं पा रहे है, वही अब देश के हालात श्रीलंका, पाकिस्तान जैसे हो रहे है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News