रीवा।
मध्यप्रदेश के रीवा जिले में मंगलवार को मंच पर कांग्रेसी आपस में भिड़ गए।बात धक्कामुक्की पर पहुंच गई।इस दौरान लोकसभा प्रभारी सविता दीवान ने माइक लेकर समझाइश देने का प्रयास किया लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं हुआ। दस मिनट तक मंच पर अफरा-तफरी मची रही। कार्यकर्ताओं ने हूटिंग शुरू कर दी। हालात ये हो गए कि प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया को मोर्चा संभालना पड़ा और मामला शांत हुआ।इसी के साथ मंत्री ने नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि अभी भी समय है सुधर जाईए, इन्ही हरकतों के कारण विधानसभा चुनाव के दौरान जिले में एक भी सीट नही मिली।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को रीवा में विधानसभा चुनाव में जिले की सभी सीटें हारने के बाद लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र देने के लिए कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाया गया था। इस दौरान मंच पर बैठने को लेकर कांग्रेस नेताओं में विवाद हो गया। मामला जैसे -तैसे शांत किया तो भाषण देने को लेकर फिर विवाद की स्थिति पनप गई। कांग्रेस नेता मंच पर ही आपस में भीड़ गए। स्थिति धक्कामुक्की तक पहुंच गई।इस दौरान मंच पर मौजूद लोकसभा प्रभारी सविता दीवान ने माइक लेकर समझाइश देने का प्रयास किया लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं हुआ। दस मिनट तक मंच पर अफरा-तफरी मची रही। कार्यकर्ताओं ने हूटिंग शुरू कर दी। इसी बीच प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया पहुंचे और शांत कराया। वही प्रभारी मंत्री ने नसीहत देते हुए कहा कि अभी भी समय है सुधर जाइए, पार्टी व्यक्ति से नहीं अनुशासन से चलती है। आपके इस तरह के कार्यों के कारण रीवा जिले की एक भी सीट कांग्रेस के खाते में नहीं आई। अभी समय है, एकजुट होकर लोकसभा लड़िए।