सिंधिया पर कांग्रेस का सबसे बड़ा हमला, पूर्व मंत्री ने लगाए आरोप

भोपाल

बीजेपी (bjp) के राज्यसभा (rajya sabha) सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) को लेकर कांग्रेस (congress) के पूर्व मंत्री (former minister) डॉक्टर गोविंद सिंह (dr.govind singh) ने बड़ा बयान दिया है। सिंह ने कहा है कि सिंधिया के समर्थक किसी मंत्री को राजस्व का (revenue) विभाग ना दिया जाए क्योंकि सिंधिया परिवार जमीनें हड़पने का काम करता है। डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि ग्वालियर में शासकीय जमीन पर भी गजट नोटिफिकेशन के बावजूद सिंधिया ने परिवार और ट्रस्ट के नाम से गलत तरीके से जमीन आवंटित करा ली है। सिंह ने यह भी कहा कि राजस्व विभाग में अगर सिंधिया के लोग रहेंगे तो प्रदेश की महत्वपूर्ण जमीन हड़प ली जाएंगी क्योंकि ग्वालियर में आज भी कई जमीनों पर सिंधिया का कब्जा है और न्यायालय में विवाद चल रहा है । शिवराज सिंह (shivraj singh chauhan) में हिम्मत है तो शिवपुरी ,ग्वालियर और गुना में जो विवादित जमीन हैं उनकी जांच करा ली जाए क्योंकि सिंधिया परिवार दोनों दलों में मिला रहता है और केवल जमीन हड़पता रहता है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News