भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने अब पुलिस मुख्यालय को भी अपनी चपेट में ले लिया है। कई सीनियर आईपीएस अफसरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पुलिस मुख्यालय में हड़कंप मच गया है। मुख्यालय में प्रवेश पर अब सख्ती की जा रही है। विशेष काम होने पर ही थर्मन स्क्रीनिंग के बाद ही पुलिस मुख्यालय में किसी को प्रवेश दिया जा रहा है।
पुलिस मुख्यालय भोपाल में कोरोना की दस्तक से अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक स्पेशल डीजी अन्वेष मंगलम समेत कई अफसरों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रशासन शाखा के आईजी विवेक शर्मा, आईपीएस नवनीत भसीन भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। योजना एआईजी निश्छल झारिया, एसएएफ की आईजी रश्मि अग्रवाल भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं।
ये भी पढ़े – रेमडेसिवीर इंजेक्शन ब्लैक करते चार आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों में एक डॉक्टर भी
ईओडब्ल्यू डीजी अजय शर्मा, एडीजी मोहम्मद शाहिद अवसार, एसपी राजेश मिश्रा सहित भोपाल के कई पुलिस अफसर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। भोपाल एडीजी ए साईं मनोहर, ट्रैफिक एसपी संदीप दीक्षित की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इधर, पहले से अफसरों की कमी झेल रहे ईओडब्ल्यू मुख्यालय में अब संकट के बादल मंडराने लगे हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने से बड़े अधिकारी होम आइसोलेट हो गए हैं जिसका असर कामकाज पर भी पड़ेगा।