मप्र में मई में जारी रहेगी सख्ती, अब भोपाल समेत इन जिलों में भी बढ़ा कोरोना कर्फ्यू

Pooja Khodani
Updated on -
मध्य प्रदेश

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में 24 मई तक कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) बढ़ा दिया गया है। पहले यह अवधि 17 मई तक थी, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते अन्य जिलों की तरह कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते और बढ़ा दिया गया है।इस संबंध में भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया (Bhopal Collector Avinash Lavania) ने आदेश जारी कर दिए है।

मु्ख्यमंत्री के बयान के बाद मप्र में बढ़ी सख्ती, इन जिलों में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू

दरअसल,  मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 7,016 नए पॉजिटिव केस मिले हैं और 79 की मौत हो गई, जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 94 हजार 652 घट कर गई है। वही राजधानी में 982 नए केस सामने आए है। राजधानी में एक महिने बाद यह पहला मौका है जब 1 हजार से कम संक्रमित मिले हैं। इससे पहले 11 अप्रैल को 824 संक्रमित मिले थे।भोपाल में अभी कोरोना के 14101 एक्टिव केस है।

MP Weather Alert: मप्र के इन जिलों में बारिश की संभावना, इन राज्यों में Tauktae मचाएगा तबाही!

वही सिंगरौली में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। जिला स्‍तरीय संकट प्रबंधन समिति की बैठक दिनांक 10.05.2021 में लिए गए निर्णय के अनुसार पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए जिले में शादी विवाह सहित समस्‍त सामाजिक, राजनैतिक, खेलकूद, मनोरंजन,शैक्षणि, सांस्‍कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन दिनांक 31.05.2021 तक प्रतिबंधित किया गया है।पिछले आदेश के अनुसार, 16 मई 2021 तक कर्फ्यू लागू था।

इसके अलावा जिला दण्डाधिकारी एवं छतरपुर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा में 16 मई से 22 मई की रात्रि 12 बजे तक  कर्फ्यू प्रभावशील रहने के आदेश जारी किए गए हैं। 15 मई को खनिज एवं जिले के कोविड प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता हुई क्राइसिस मेनेजमेंट ग्रुप की बैठक में कोरोना कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया। ​इस आदेश का उल्लंघन आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के प्रावधान तथा आईपीसी की धारा 188 में दण्डनीय होगा।

इन जिलों में भी 31 मई तक बढ़ाया गया कर्फ्यू

वहीं न्यायधानी जबलपुर में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू रह सकता है, जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में इस पर सहमति बन गई है। यहां से राज्य सरकार (MP Government) को 31 मई तक कर्फ्यू बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा जाएगा, जिसके बाद आज शाम तक जबलपुर कलेक्टर द्वारा आदेश (Jabalpur Collector) जारी हो सकता है।

ग्वालियर जिले में 30 मई और दमोह जिले और उज्जैन में 31 मई सुबह 6 बजे तक  कर्फ्यू बढ़ाया गया है, दमोह कलेक्टर (Damoh Collector) ने इसके आदेश जारी कर दिया है। ग्वालियर कलेक्टर (Gwalior Collector) द्वारा भी कुछ ही देर में जारी आदेश जारी किया जाएगा।इसके अलावा बुरहानपुर जिले में  कर्फ्यू 20 मई की सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। बुरहानपुर कलेक्टर (Burhanpur Collector) ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

 

भोपाल कोरोना कर्फ्यू


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News