मध्य प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा 164341 पहुंचा, गुरूवार को आए 1045 नए मामले

mp corona

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona Infected Patients) की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। गुरूवार को पूरे प्रदेश में 1045 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 164341 हो गई है। वहीं प्रदेश में गुरूवार को कोरोना संक्रमित 14 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 2842 हो गया है। 1271 संक्रमित मरीज गुरूवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। अब तक प्रदेश में 149353 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 12146 मरीज एक्टिव हैं।

राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) में गुरूवार को 183 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 23124 हो गई है। गुरूवार को 02 मरीज की मौत हुई है। जबकि राजधानी में गुरूवार तक 462 मरीजों ने जान गंवाई। वहीं 217 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं। जिसके बाद भोपाल में अब तक 20,853 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, और 1809 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं।

वहीं, इंदौर (Indore) में गुरूवार को 242 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 32532 हो गई है। इंदौर में गुरूवार को 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। अब तक जिले में 667 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में 216 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं। जिले भर में अब तक 28350 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, और 3515 कोरोना मरीज एक्टिव हैं।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News