भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona Infected Patients) की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, प्रदेश में शनिवार को 1012 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज (Positive Patients) मिले हैं। संक्रमितों की संख्या 1,83,057 हो गई है। शनिवार को कोरोना संक्रमित 7 मरीजों की मौत भी हुई है। प्रदेश में अब मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3088 हो गया है। शनिवार को 876 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। अब तक प्रदेश में 1,70,969 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 9005 मरीज एक्टिव हैं।
राजधानी भोपाल (Bhopal) में शनिवार को 179 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 27,306 हो गई है। शनिवार को 01 मरीज की मौत हुई है, जिसके बाद राजधानी में शनिवार तक 497 मरीजों ने जान गंवाई। वहीं 206 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं, जिसके बाद भोपाल में अब तक 25,019 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जबकि 1790 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं।
इंदौर (Indore) में शनिवार को 197 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 35,518 हो गई है। इंदौर में शनिवार को 2 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है। अब तक जिले में 712 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में 113 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं। जिलेभर में अब तक 32,862 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जबकि 1944 कोरोना मरीज एक्टिव हैं।