MP में कोरोना संक्रामक रोग घोषित, CM ने जनता से की ये अपील

Congress's-trouble-shooter-Kamal-Nath-gets-huge-responsibility-will-handel-kanatak-crisis--

भोपाल।
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तांडव मचा रखा है। चीन से फैले इस वायरस ने भारत समेत कई देशों में अपने पैर पसार लिए है। आए दिन दुनियाभर में मौत का आंकड़ा तेज गति से बढ़ रहा है। इसी बीच भारत का हर राज्य अलर्ट हो गया है और एडवाइजरी जारी कर रहा है। अब एमपी(madhypradesh) में कमलनाथ सरकार (kamalnath sarkar) ने कोरोना वायरस (Corona virus) को सम्पूर्ण राज्य के लिये संक्रामक रोग घोषित कर दिया है।

मध्य प्रदेश शासन द्वारा नोवल कोरोना (Kovid-19) को सम्पूर्ण राज्य के लिये संक्रामक रोग घोषित किया गया है। मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अधिसूचना के अनुसार मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 50 के अन्तर्गत यह कार्रवाई की गई है। इस अधिनियम की धारा 51 के अन्तर्गत सम्पूर्ण राज्य के लिये यह अधिसूचित संक्रामक रोग (नोटिफाईड इन्फेक्शीयस डिजीज) घोषित किया गया है।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News