MP-Corona Update : मध्यप्रदेश में कोरोना के मामलों में पिछले 24 घंटे में फिर बढ़ोतरी हुई है, प्रदेश में 65 नये मामलें सामने आए है जिसके बाद अब मध्यप्रदेश में एक्टिव केस 377 हो गए है, वही पाजिटिविटी रेट भी 12.1 पहुँच गया है, इसके साथ ही 57 मरीज स्वस्थ हुए है, जबलपुर में कोरोना से संक्रमित एक महिला ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ा है, पिछले 24 घंटे में प्रदेश के भोपाल में सबसे ज्यादा 16 मामलें मिले है जिसके बाद अब यहाँ 122 एक्टिव केस है, वही ग्वालियर में 8 मामले सामने आए है जिसके बाद यहाँ 45 मामले, जबलपुर 30 मामलें सामने आने के बाद यहाँ 53 एक्टिव केस है, वही इंदौर में 4 केस Sआमने आए है जिसके बड़ा यहाँ कुल 58 एक्टिव केस है, सागर में 16 मामले सीहोर 14 मामले, उज्जैन में 6 मामलें, राजगढ़ में 40 एक्टिव केस है।
जबलपुर में महिला की मौत
वही जबलपुर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित आज एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। जिसमें नरसिंहपुर निवासी 25 वर्षीय महिला है। जिन्हें हार्ट से सबंधित पहले से ही परेशानी थी। जिनका इलाज मेडिकल हॉस्पिटल में चल रहा था।