कमलनाथ का बड़ा बयान-हर पंचायत में खुलेंगी गौशालाएं

भोपाल।
प्रदेश की कमलनाथ सरकार एक के बाद एक जनता से किए वादों को पूरा करने में जुट गई है। अब गौशालाओं को लेकर अपना वादा पूरा करने जा रही है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हर पंचायत में गौशालाएं खोलने का ऐलान किया है। वही मुख्यमंत्री ने कहा कि छिंदवाड़ा जिले में 31 गौ-शालाएं बनाई जाएंगी।निकाय चुनाव और उपचुनाव से पहले सरकार का गौशालाओं पर फोकस एक बड़ा दांव माना जा रहा है। हालांकि इसका जनता पर कितना असर दिखता है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

दरअसल, गुरुवार को मुख्यमंत्री कमल नाथ छिंदवाड़ा जिले के ग्राम उमरहर में 30 लाख रुपये लागत की आदर्श गौ-शाला का लोकार्पण करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने ये ऐलान किया। कमलनाथ ने कहा कि गौ-वंश के संरक्षण के साथ ही गौ-शालाएं ग्रामीण क्षेत्रों में आय वृद्धि का साधन बनें, सरकार इस लक्ष्य के साथ काम कर रही है। पूरे प्रदेश में हर पंचायत मुख्यालय में गौ-शालाओं का निर्माण किया जा रहा है। सरकार बनते ही हमने वचन-पत्र के इस वादे को पूरा किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गौ-मूत्र और गोबर से जैविक खेती को बढ़ावा देने के साथ ही इनके विभिन्न उत्पादों के विपणन को भी प्रोत्साहित किया जाएगा। इससे गौ-पालन से जुड़े लोगों की आय में वृद्धि होगी। वचन-पत्र के वादे के मुताबिक सरकार क्रमबद्ध तरीके से पूरे प्रदेश में गौ-शालाओं का निर्माण करा रही है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News