महाशिवरात्रि पर दलितों को शिव मंदिर में जाने से रोकने के मामलें ने पकड़ा तूल

Avatar
Published on -

Khargone – Dalits Stopped From Going to Temple : मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने खरगोन जिले में महाशिवरात्रि पर देवदर्शन हेतु शिव मंदिर गये दलितों के साथ दो जगह मारपीट होने के मामले में संज्ञान लिया है। खरगौन में दो जगह ऐसी वारदात हुई। पहली घटना खरगोन जिले के सनावद के छपरा गांव में हुई। यहां शिव अभिषेक के लिये गये दलित परिवार के साथ यहां तक कि महिलाओं के साथ बदसलूकी हुई। ऊंची जाति वाले नहीं चाहते थे कि दलित तथाकथित रूप से उनके मंदिर में जाकर पूजा-अभिषेक करें। पहले बहस हुई, फिर मारपीट की गई।

बच्चे के साथ मारपीट, नहीं घुसने दिया मंदिर में 

दूसरी घटना जिले के छोटी कसरावद में हुई। यहां दस-ग्यारह साल के बच्चे के साथ मंदिर में प्रवेश को लेकर पहले बदसलूकी फिर मारपीट हुई। दलित समाज की लड़ाई लड़ने वाले एक क्षेत्रीय महासंघ के अध्यक्ष ने कहा कि निमाड़ के हर चौथे गांव में अक्सर दलितों को पूजा-पाठ करने और मंदिर जाने से रोका जाता है। मामले में आयोग ने पुलिस अधीक्षक, खरगौन से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur

Other Latest News