Damoh-Ganga Jamna School : दमोह के गंगा जमना स्कूल संचालक सरकार की सख्ती के बाद अब शुक्रवार को जुलूस निकालने की तैयारी में है, बताया जा रहा है कि इस जुलूस में बड़ी संख्या में दमोह के मुस्लिम समाज के सदस्य और स्कूल के छात्र और उनके अभिभावक शामिल हो सकते है।
सरकार पर दवाब बनाना मकसद
दरअसल हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनाने के मामलें में सुर्खियों में आए दमोह के गंगा जमना स्कूल को लेकर राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने यह दावा किया है। उन्होंने कहा कि बच्चों को धर्मांतरण के लिए ग्रूमिंग करने आरोप में घिरे गंगा जमना स्कूल के संचालक शुक्रवार को नमाज के बाद एक बड़ा धार्मिक जुलूस निकालने वाले है। जिसका मकसद सरकार पर FIR वापस लेने और धर्मांतरण विरोधी अधिनियम के तहत कार्रवाई नहीं करने का दबाव बनाना है। प्रियंक कानूनगो ने ट्वीट में कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि हाजी इदरीस बच्चों के अभिभावकों के छद्म आवरण में असमाजिक और अराजक तत्वों का भारी जमावड़ा कर सकता है। बच्चों का उपयोग भी कर सकता है।
दमोह माध्यप्रदेश में बच्चों का इस्लाम में धर्मांतरण करने के लिए ग्रूमिंग करने वाले स्कूल के संचालकों द्वारा सरकार पर FIR वापिस लेने व धर्मांतरण विरोधी अधिनियम के तहत कार्यवाही न करने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के उद्देश्य से कल जुम्मे की नमाज़ के बाद एक बड़ा धार्मिक जुलूस निकाले…
— प्रियंक कानूनगो Priyank Kanoongo (मोदी का परिवार) (@KanoongoPriyank) June 8, 2023