मंदसौर| बेटी की शादी एक पिता के लिए जीवन का सबसे बड़ा सपना होता, इसके लिए वह बेटी के जन्म से ही तैयारी शुरू कर देता है| लेकिन जब एक पिता का यह सपना टूटा तो उसने ऐसा कदम उठाया जिससे हर कोई दंग रह गया| मामला प्रदेश के मंदसौर का है, जहां एक पिता द्वारा बेटी के जिंदा रहते उसके नाम का मृत्यु भोज रखने का सनसनीखेज मामला सामने आया है| यह इसलिए क्यूंकि बेटी ने घर से भागकर शादी कर ली थी|
जानकारी के मुताबिक मामला जिले के कुचदौड़ गांव का है, यहां 19 साल की एक लड़की ने पास के ही गांव के एक युवक से प्रेम संबंध के बाद भाग कर शादी कर ली| दोनों एक दूसरे को क्लास 6 से जानते हैं| जब इस मामले की रिपोर्ट थाने में की गई, तो बेटी अपने पति के साथ थाने पहुंची| बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद सूचना पर परिजन संबंधित स्थान पर पहुंचे और बेटी को साथ ले जाने का दबाव बनाया, लेकिन वह नहीं मानी वहीं बेटी ने माता-पिता को पहचानने से भी इनकार कर दिया । इससे पिता आहत हो गया और उसने अपनी बेटी को मरा हुआ ही मान लिया|
![daughter-did-love-marriage-father-announced-mratyubhoj-in-mandsaur-](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2020/01/033720191138_0_shadikl.jpg)
बेटी की इस हरकत पर आहत पिता ने भी उससे सारे रिश्ते तोड़ लिए. उन्होंने बेटी को मृत समझकर मृत्यु भोज का आयोजन करने की ठान ली. पिता ने बाकायदा शोक संदेश छपवाकर रिश्तेदारों को मृत्यु भोज के लिए बुलाया| जानकारी मिलने पर समाज के पंचों ने युवती के पिता को समझाया जिसके बाद कार्यक्रम निरस्त हुआ| बताया जा रहा है बेटी ने समाज में ही शादी की है, लेकिन पिता के नाराज हाेने का कारण युवक का बेरोजगार व नशे का आदि होना सामने आया है। कानून रूप से बालिग द्वारा की गई शादी सही होने के चलते अब परिजन भी इस शादी को स्वीकार कर चुके हैं ,लेकिन बेटी को अब भी वह मृत मान रहे हैं।
.