मंत्रालय कर्मचारी की Suicide पर उच्च स्तरीय जांच की मांग, सीएम शिवराज को लिखा पत्र

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मंत्रालय में पदस्थ महिला कर्मचारी रानी शर्मा की आत्महत्या (Suicide) का मामला गर्माता जा रहा है। 27 साल की रानी शर्मा द्वारा अपनी बिल्डिंग की पांचवी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने के बाद कर्मचारी सकते हैं। म प्र इंडस्ट्रियल डवलपमेंट कार्पोरेशन में वल्लभ भवन में पदस्थ मैनेजर रानी शर्मा की आत्महत्या में काम का बोझ और किसी अधिकारी द्वारा प्रताड़ित किये जाने जैसी बातें सामने आ रही है। कर्मचारी संगठन भी इस मामले में मुखर हो गए हैं उन्होंने मुक्ष्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

मप्र कर्मचारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष अशोक पाण्डेय ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखकर रानी शर्मा आत्महत्या मामले (female employee suicide case)की उच्च स्तरीय जांच का निवेदन किया है। पत्र में कर्मचारी नेता ने लिखा कि रानी शर्मा प्रमुख सचिव उद्योग विभाग के अधीनस्थ एमपीआईडीसी में मैनेजर थी उन्होंने काम के बोझ के दबाव के कारण आत्महत्या (MPIDC Manager Rani Sharma suicide case) कर ली।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....