Dengue in Bhopal: राजधानी भोपाल में डेंगू का प्रकोप बढ़ता चला जा रहा है। रोजाना नए डेंगू के नए मरीज सामने आ रहे हैं। बीते तीन दिनों में डेंगू के 36 नए मरीज सामने आएं हैं। पूरे शहर में अभी तक कुल 651 डेंगू के मरीज हैं। वहीं ये अनुमान लगाया जा रहा है कि नवंबर महीने आखिर तक भोपाल में डेंगू के मरीजों की संख्या 800 के पार पुहंच सकती है।
नगर निगम कर रहा सर्वे
डेंगू के बढ़ते मामलों से नगर निगम की टीम और जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा हर जगह सर्वे कराया जा रहा है। सार्वजनिक और निजी प्रॉपर्टीज स्थानों में लगातार लार्वा की जांच के लिए सर्वे का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही स्कूलों और कॉलेजों में डेंगू से बचने के उपायों को समझाया जा रहा है। वहीं डेंगू के लक्षण दिखाई देने पर स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा नजीदीकी अस्पतालों में जांच कराने के निर्देश दिए जा रहें हैं।