भोपाल। वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कोठारी को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है। ये उन्होने राहुल कोठारी के राममंदिर पर किये गए एक ट्वीट के बाद किया जिसमें कोठारी ने लिखा था “दिग्विजय जी, राम मंदिर निर्माण के लिए बनाए गए ट्रस्ट पर अनावश्यक विवाद न करें। सनातन धर्म की इतनी चिंता है तो सबसे पहले भोपाल लोकसभा चुनाव के दौरान सब्जी मंडी भोपाल स्थित राम मंदिर को कांग्रेस कार्यालय की जमीन देने के किए गए अपने वादे को पूरा करें।” इसी के बाद दिग्विजय सिंह द्वारा कोठारी का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया जिसकी सूचना खुद राहुल कोठारी ने एक ट्वीट के ज़रिये ही दी।
दिग्विजय सिंह द्वारा अपना ट्विटर अकाउंट ब्लॉक किये जाने पर राहुल कोठारी ने लिखा है कि मुझे ब्लॉक कर मेरी आवाज का गला घोटकर, अभिव्यक्ति का अधिकार नहीं छीन सकते। आपको पाकिस्तानियों से बात करना पसंद है, लेकिन हिंदुस्तानी की उचित मांग पर यह प्रतिक्रिया आपके जनप्रतिनिधि होने पर कलंक है। कोठारी ने कहा कि दिग्विजय सिंह लगातार हिंदू धर्म को आघात पहुंचाने का काम करते रहते हैं एवं ऐसे नेता बन गए हैं जिनका भारत की संप्रभुता, अखंडता से कोई सरोकार नहीं है। वे राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में भारत के मूलभूत ढांचे को लगातार चोट पहुंचाते रहते हैं, उन्हें कम से कम ऐसे विषयों पर बवाल नहीं करना चाहिए, जिनकी उनको जानकारी नहीं है। जिस तरह से संतों को राजनीतिक दृष्टि से देखा जा रहा है वह भी चिंता का विषय है। दिग्विजय सिंह को चाहिए कि वह जनता के बीच जाकर अपनी छवि की जानकारी जुटाएं।