दिग्विजय का बीजेपी पर वार- भगवान राम भी नहीं चाहेंगे विवादित स्थल पर बने मंदिर

Published on -
digvijay-singh-attack-bjp-on-ram-mandir-issue-ahead-of-mp-election

भोपाल

विधानसभा चुनावों का माहौल गर्म है और इसी बीच राम मंदिर का मसला एक बार फिर उफान पर है।  इसी बीच मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने अयोध्या के राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है। दिग्विजय सिंह ने कहा है कि बीजेपी अपने फायदे के लिए मंदिर निर्माण को तूल दे रही है। भगवान राम खुद नहीं चाहेंगे कि किसी विवादित स्थल पर उनका मंदिर बने। दिग्विजय के इस बयान ने राजनीति में हलचल पैदा कर दी है। वही सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ गई है।

दरअसल, बुधवार को दिग्विजय एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे, तब उन्होंने राम मंदिर को लेकर बयान दिया ।उन्होंने कहा है कि अजीब बात है जब चुनाव आता है भगवान राम का मंदिर बनाने की बात सामने आती है। मंदिर बने इसमें किसी को ऐतराज नहीं है, हम सब चाहते हैं लेकिन भगवान राम भी नहीं चाहेंगे कि किसी विवादास्पद स्थल राम का मंदिर बने।’ दिग्विजय के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर लोग जमकर चटखारे ले रहे हैं। दिग्विजय का यह बयान मध्य प्रदेश में एक चुनावी जनसभा के दौरान सामने आया।

उन्होंने अपने बयान में भाजपा के फायरब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी जमकर निशाने पर लिया। उन्‍होंने कहा ये भी आश्‍चर्य की बात है कि सरकार कहती है कि अदालत का फैसला मानेंगे। यूपी के मुख्‍यमंत्री कहते हैं कि राम जी की इच्‍छा होगी तो बनेगा और सरकार के कर्ता-धर्ता कहते हैं कि अध्‍यादेश निकालिए। राम के मंदिर को विवादास्‍पद बनाना इन लोगों का लक्ष्‍य है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News