मंत्रालय में हुई DPC की बैठक, प्रदेश को जल्द मिलेंगे 29 IAS-IPS अफसर

mp cooperative society

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश को जल्द ही 29 आईएएस, आईपीएस अफसर मिल जाएंगे। राज्य प्रशासनिक और राज्य पुलिस सेवा के अफसरों को प्रमोशन देकर ऑल इंडिया सर्विसेस में शामिल किया जाएगा। इसके लिए सोमवार 20 दिसंबर को राज्य मंत्रालय में डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (DPC) की बैठक हुई। बैठक में राज्य सेवा के अफसरों को प्रमोशन देने के लिए बैठक में राज्य प्रशासनिक सेवा के 54 और राज्य पुलिस सेवा के 33 अफसरों के नामों पर विचार किया गया। इनमें से कमेटी ने मध्य प्रदेश को 29 (राज्य प्रशासनिक सेवा के 18 और राज्य पुलिस सेवा के अफसरों के लिए 11 पद) अफसरों को IAS-IPS अवॉर्ड देने के लिए सर्विस रिकाॅर्ड के मुताबिक योग्य पाया। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस दोनों DPC में शामिल हुए। यह बैठक लोक संघ सेवा आयोग (UPSC) के चेयरमैन प्रदीप कुमार जोशी की अध्यक्षता में सोमवार को मंत्रालय में हुई।

यह भी पढ़े.. MP News : शिवराज ने बैंकर्स को दिए कई निर्देश, 12 जनवरी को राज्य स्तरीय स्व-रोजगार मेला

 


About Author
Avatar

Harpreet Kaur