भोपाल। ऑल इंडिया मंसूरी समाज के प्रदेशाध्यक्ष हाजी शेख अजीज मंसूरी ने राजधानी की कार्यकारिणी में कुछ बदलाव किए हैं। इस बदलाव के तहत भोपाल जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी डॉ. अजीज मंसूरी को सौंपी गई है। बैठक में लिए गए फैसले के आधार पर यह व्यवस्था की गई है। अब तक समाज के जिलाध्यक्ष पद पर काम कर रहे साजिद मंसूरी को उनकी शिथिल सेवाओं को देखते हुए पदमुक्त करने का निर्णय लिया गया है। जिसके बाद अगली व्यवस्था होने तक डॉ. अजीज मंसूरी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेशाध्यक्ष हाजी अजीज ने बताया कि राजधानी में समाज की गतिविधियां बेहतर तरीके से संचालित हो रही हैं और इस कार्यकारिणी द्वारा किए जा रहे कामों को राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा भी सराहा गया है। पिछले दिनों समाज के लखनऊ अधिवेशन के दौरान भोपाल टीम के कामों को सराहा गया और देश की सबसे बेहतर टीम के रूप में सम्मानित किया गया है। डॉ. अजीज ने कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। साथ ही समाज के लिए शिक्षा, रोजगार और तरक्की की नई योजनाओं पर काम करेंगे। उन्होंने जिला टीम के सहयोग से जमात के काम को आगे बढ़ाने का भरोसा समाजजनों को दिलाया है।
डॉ. अजीज संभालेंगे मंसूरी समाज की जिम्मेदारी
Published on -