जब कॉलेज स्टाफ से बोले पटवारी, ‘एजुकेशन मिनिस्टर आता है और आप चाय का भी नहीं पूछते’

Published on -
education-minister-jitu-patwari-visit-college

भोपाल।  मध्यप्रदेश के उच्चशिक्षा मंत्री जीतू पटवारी शनिवार को राजधानी में कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे। राजधानी के शिवाजी नगर स्थित नूतन कालेज में निरीक्षण के दौरान महिला प्रोफेसरों से शिक्षा के क्षेत्र में आ रही कठिनाइयों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कॉलेज स्टाफ से कहा कि, ‘आपके कॉलेज में एजुकेशन मिनिस्टर आया है लेकिन आपने चाय भी नहीं पूछी’, उनके इस अंदाज पर कॉलेज में प्रोफेसर और स्टाफ सकपका गए। 

उन्होंने कॉलेज की केमेस्ट्री लैब के निरीक्षण के दौरान दिखे पुराने कम्प्यूटर और उपकरणों को बदलने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्यार्थियों की उपस्थिति 80 प्रतिशत सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि बालिकाओं की नि:शुल्क शिक्षा के साथ उनके परिवहन की व्यवस्था को भी नि:शुल्क करने के लिये शीघ्र ही मुख्यमंत्री से चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 15 जिलों की छात्राएँ मुश्किल से कालेज जा पाती हैं। इसका मुख्य कारण कालेज में प्रोफेसरों की अनुपस्थिति है। कॉलेजों में अब समयबद्ध उपस्थिति अनिवार्य होगी।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News