BHOPAL NEWS : भोपाल में आबकारी विभाग की टीम ने होटल-ढाबों पर दबिश दी है, विभाग को सूचना मिली की शहर के अलग-अलग इलाकों में रेस्टोरेंट में आयोजन किए जा रहे है साथ ही बिना लाइसेंस शराब परोसी जा रही है, ऐसी सूचना मिलने के बाद टीम ने एयरपोर्ट रोड पर स्थित वीर विला में दबिश दी तो वहाँ बिना लायसेंस के मदिरा बेचते और उसे पीते युवक-युवतियाँ मिले, विभाग की कार्रवाई से हड़कंप मच गया। यह एक प्राइवेट संपत्ति है, और इस घर में करीबन 40 से ज्यादा कपल शराब पीते मिले, मौके से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब भी मिली है, आचार संहिता के दौरान यह पार्टी की जा रही थी, बताया जा रहा है कि यह 10 हजार स्क्वायर फीट में बना बंगला है जहां पर पार्टी आयोजित की गई।
मौके पर शराब पीते मिले युवक-युवतियाँ
जिसके बाद मौके पर मिली शराब की बोतलों को जब्त करते हुए टीम ने 20 प्रकरण दर्ज किए है, बताया जा रहा है कि इस विला में भारत पाकिस्तान मैच के लिये अमित अरोड़ा नाम के शख्स ने पार्टी आयोजित की थी, टीम ने मालिक के ख़िलाफ़ धारा 34(1) आबकारी एक्ट का मामला दर्ज किया है।