भोपाल
किसी भी देश की तरक्की सुदृढ़ कानून व्यवस्था और सुरक्षा के माहौल में ही संभव है और इनमें शीर्ष आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा ) अधिकारियों की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है। कानून व्यवस्था में सुधार और भयमुक्त समाज का निर्माण किसी भी सरकार के लिए प्राथमिकता के साथ ही साथ बड़ी चुनौती भी होती है। हम आज भी देख रहे हैं कि कोरोना संकटकाल में किस तरह आईपीएस अधिकारी और पूरा पुलिस विभाग अपनी जान को खतरे में डाल जनसेवा में जुटा हुआ है। ऐसे में इन पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए फेम इंडिया द्वारा हर साल एक सर्वे किया जाता है, जिसमें अलग अलग मापदंड के आधार पर उत्कृष्ट पुलिसकर्मियों का चयन किया जाता है।
इस साल भी फेम इंडिया ने देश के ऐसे आईपीएस अधिकारियों का सर्वे किया है जिन्होने अपने कार्य से समाज में अभूतपूर्व योगदान दिया है। इस सर्वे के बाद फेम इंडिया द्वारा 25 उत्कृष्ट आईपीएस अधिकारियों 2020 की लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में अधिकारियों का चयन उनकी कार्यशैली, जागरूकता, ईमानदारी, जनता के बीच उनकी छवि आदि 12 बिंदुओं के आधार पर किया है। गौरव की बात है कि इस लिस्ट में मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मनीष शंकर शर्मा को देश में सबसे ऊर्जावान IPS अधिकारी के रूप में घोषित किया गया है।
वर्तमान में देश भर में करीब चार हजार आईपीएस अधिकारिंयों में से सिर्फ 25 को उत्कृष्ट के तौर पर चुना जाना और उनमें अपनी जगह बनाना बेहद उल्लेखनीय है। ये सभी 200 आईपीएस अधिकारी अपनी उत्कृष्टता के कारण देश भर में विशिष्ट स्थान रखते हैं। उन सभी अधिकारियों को 25 कैटेगरियों में बांटा गया और हर कैटेगरी से एक-एक प्रमुख नाम उत्कृष्ट आईपीएस की सूची में शामिल किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मनीष शंकर शर्मा को देश में सबसे ऊर्जावान IPS अधिकारी घोषित करने के साथ ही इस लिस्ट में मध्यप्रदेश की भी एंट्री हो गई है। बता दें कि मनीष शर्मा वर्तमान में भारत के समस्त प्राधिकारियों में “ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस अवार्ड“ के विजेता भी है। अमन शांति को प्रतिबद्ध भारत के 25 उत्कृष्ट आईपीएस 2020 में शुमार किए गए अन्य अधिकारियों में IB तथा RAW के निदेशक , पंजाब, जम्मू कश्मीर , बिहार, आंध्र प्रदेश तथा चंडीगढ़ के पुलिस महानिदेशक, मुंबई तथा दिल्ली के पुलिस आयुक्त आदि देश के सर्वोच्च अधिकारी शामिल हैं ।
फेम इंडिया मैगजीन एशिया पोस्ट, सी-वोटर जैसी सर्वे एजेंसियों के साथ मिलकर समय-समय पर मंत्रीॉ, सांसद, ब्यूरेक्रेट्स, आईएस ऑफिसर, मीडिया मालिक, दिग्गज पत्रकार , विधायक, स्टार्टअप, युवा, समाज सुधारक, कार्पोरेट, चिकित्सा, शिक्षा सहित सभी जरूरी क्षेत्रों में उत्तम कार्य कर रहे व्यक्तियों के कार्य का आकलंन सर्वे के आधार पर करती है और बेहतर कार्य करने वालो में प्रमुख लोगो की प्रोफाईल व इंटरव्यू प्रकाशित करती है।