Vijay Diwas 2024 : आज पूरे देश भर में विजय दिवस मनाया जा रहा है। सरकार और सेनाओं द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, जहां भारतीय सेनाओं की शौर्य गाथाओं को याद किया जाता है। विशेष झांकियां निकाली जाती हैं। इस खास मौके पर कोलकाता में स्थित भारतीय सेना की पूर्वी कमान फोर्ट विलियम में विजय दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय थल सेना, नौसेना और वायु सेना के अधिकारी सहित बांग्लादेश के सैनिक भी शामिल हुए।
वहीं, देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस खास मौके पर दिल्ली के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित कर मौन रखा और सैनिकों की शौर्य गाथाओं को याद किया।
इन लोगों ने दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने ऑफिशियल अकाउंट X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “विजय दिवस पर उन सभी सैनिकों को श्रद्धांजलि, जिन्होंने 1971 के युद्ध में भारत को विजय दिलाई। राष्ट्र हमेशा उन वीरों के बलिदान को याद करता है और करता रहेगा।”
On Vijay Diwas, I pay homage to our valiant soldiers who displayed indomitable courage during the 1971 war, securing victory for India. A grateful nation remembers the ultimate sacrifice of our bravehearts whose stories inspire every Indian and shall remain a source of national…
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 16, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ऑफिशियल अकाउंट X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “विजय दिवस के अवसर पर हम उन सैनिकों के साहस और बलिदान को नमन करते हैं, जिन्होंने भारत की ऐतिहासिक जीत में योगदान दिया। उनका बलिदान और समर्पण इतिहास में अमिट रहेगा।”
Today, on Vijay Diwas, we honour the courage and sacrifices of the brave soldiers who contributed to India’s historic victory in 1971. Their selfless dedication and unwavering resolve safeguarded our nation and brought glory to us. This day is a tribute to their extraordinary…
— Narendra Modi (@narendramodi) December 16, 2024
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा, “आज का दिन भारत के लिए बहुत खास है। देश भारत के सशस्त्र बलों की बहादुरी और बलिदान को सलाम करता है। भारत कभी भी उनके बलिदान को नहीं भूलेगा।”
Today, on the special occasion of Vijay Diwas, the nation salutes the bravery and sacrifice of India’s armed forces. Their unwavering courage and patriotism ensured that our country remained safe. India will never forget their sacrifice and service.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 16, 2024
पाकिस्तानी सैनिकों ने किया था भारतीय सेना के सामने सरेंडर
बता दें कि आज के दिन, 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में पाकिस्तान की सेना के जनरल आमिर अब्दुल्ला खान नियाज़ी ने 93,000 पाकिस्तानी सैनिकों के साथ भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। इसके साथ ही पाकिस्तान ने 3 दिसंबर 1971 की रात भारतीय वायुसेना के 11 ठिकानों पर हमला किया, जबकि पाकिस्तान के 2000 सैनिकों ने 65 टैंकों और एक मोबाइल इन्फेंट्री ब्रिगेड के साथ राजस्थान की लोंगेवाला पोस्ट पर हमला किया।
लगभग 13 दिनों के युद्ध के बाद भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी, जब 16 दिसंबर को पाकिस्तानी लेफ्टिनेंट जनरल ए.ए.के. नियाज़ी ने आत्मसमर्पण कर दिया। इसी के साथ बांग्लादेश के नाम से एक नए राष्ट्र का गठन हुआ।