आर्थिक दृष्टि से कमजोर ब्लैक फंगस मरीजों का इलाज होगा फ्री – शिवराज

शिवराज सरकार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कोरोना संक्रमण (Corona infection) से पहले से ही परेशान था और उसके बीच एक और नए संक्रमण ने प्रदेश में दस्तक दी है जिसका नाम है म्यूकरमायकोसिस यानी ब्लैक फंगस (Black fungus) जो कुछ दिनों से प्रदेश में लोगों को अपना शिकार बना रहा है। जिसके मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने अधिकारियों के साथ बैठक की और इस नए संक्रमण की रोकथाम के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए साथ ही कहा कि ब्लैक फंगस के शिकार हुए जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर है उनका इलाज नि:शुल्क किया जाएगा।

यह भी पढ़ें…बुरहानपुर: कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को पुलिस ने सिखाया सबक, निकाला पैदल मार्च

अब तक प्रदेश में 50 मरीज संक्रमित
शिवराज ने बताया कि प्रदेश में ब्लैक फंगस की घटनाएं लगातार सामने आ रही है जो भयानक है, यह एक चिंता का विषय है इसमें मुंह, दांत, नाक, आंख, मस्तिष्क और बाकी अंक भी संक्रमित हो जाते हैं अभी तक प्रदेश में 50 मरीजों की पुष्टि हुई है। कोरोना के बाद ये गंभीर बीमारी सामने आई है यह हमारी जिम्मेदारी है कि उसका इलाज भी हमें ही सुनिश्चित करना है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur