भोपाल। राजधानी के वार्ड नंबर 56 के पार्षद और नगर निगम के एमआईसी सदस्य केबल मिश्रा के खिलाफ गोविंपुरा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। उन पर एक व्यक्ति के साथ झूमाझटकी करने, जान से मारने की धमकी देने तथा गाली-ग्लोच करने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार दिवाकर पांडे पिता कृष्ण पांडे (45) ए-12 आधारशिला कॉलोनी अवधपुरी में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि पार्षद केबल मिश्रा ने उनकी कॉलोनी में स्थित एक चर्च के पास में बीती 13 जनवरी को गंदा मलबा फिकवा दिया था। जिसकी शिकायत करने वह कॉलोनी के आधा दर्जन से अधिक लोगों के साथ पार्षद कार्यालय गए थे। वहां पार्षद नहीं मिले। तब वह थाना गोविंदपुरा पहुंचे। जहां अपनी शिकायत दर्ज करा रहे थे। तभी केबल मिश्रा साथी रमेश,गोपाल,लोकेश,मनोज,इरफान व अन्य के साथ थाने पहुंच गए। थाने के अंदर पुलिस की मौजूदगी में पार्षद ने दिवाकर से बदसलूकी कर झूमाझटकी की, उन्हें जान से मारने की धमकी। उनके साथियों ने भी दिवाकर को धमकाया। शिकायती आवेदन के आधार पर पुलिस ने बीती रात प्रकरण दर्ज कर लिया है।