Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां तंत्र-मंत्र के जरिए यूपीएससी में चयन करवाने का झांसा दिलाकर दोस्त ने एक युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान तांत्रिक के कहने पर लाखों रूपए के गहनों का भी धोखाधड़ी सामने आई है। वहीं युवती की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी और दुष्कर्म के मामले में दोस्त सहित तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
पिपलानी थाना का मामला
दरअसल, पूरा मामला राजधानी भोपाल के पिपलानी थाना इलाके का बताया जा रहा है। जहां पिपलानी थाने की पुलिस के मुताबिक 21 साल की एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि चार साल पहले अभिषेक जाट नामक एक शख्स से उसका परिचय हुआ था। वहीं बीटेक द्वितीय वर्ष के दौरान साल 2022 में दोनों के बीच प्रेम हो गया। इस दौरान आरोपी दोस्त को लड़की के यूपीएससी के सपने के बारे में पता चला, जिसके बाद उसने अपने दोस्त अमर का हवाला देकर बताया कि वो एक बाबा को जानता है, जोकि तंत्र-मंत्र के जरिए यूपीएससी में चयन करवा देते हैं।
युवती को दी गई धमकी
वहीं, युवती ने जब तांत्रिक से बातचीत की तो उसे भरोसा हो गया। कुछ दिनों के बाद आरोपी के दोस्त अमर ने कथित बाबा द्वारा दिए गए पानी और प्रसाद को अकेले में किसी के जाने बगैर खाने की बात कही। इसके कुछ दिनों के बाद महिला से अनुष्ठान के बहाने जेवर लाने की बात कही गई, जिसे बाद में युवती को दे दिया गया है। वहीं धार्मिक अनुष्ठान के अगले दिन कम जेवर कहते हुए और जेवर लाने की बात कही, जिसके बाद युवती ने अपने घर में रखे लाखों रूपए के जेवर को अमर को लाकर दे दिए, फिर अमर द्वारा उसे वापस नहीं दिया गया।
आरोपियों की तलाश जारी
अनुष्ठान के बाद ही अमर के द्वारा उसके कुंडली में दोष होने की बात कही गई। इसके निवारण के लिए उसने अभिषेक के साथ संबंध बनाने की बात कही, जिसके बाद साल 2022 में अभिषेक ने युवती को इंद्रपुरी इलाके के एक होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इस घटना के बाद युवती को किसी से बताने पर उसे बदनाम करने की धमकी दी गई। वहीं, जब घर में जेवर के गायब होने की बात पता चली तो युवती ने अपनी आपबीती सुनाई। फिलहाल, पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तीनों आरोपी फरार चल रहे हैं।