विदिशा। पूर्व राज्यसभा सदस्य और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी मुनव्वर सलीम का रविवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया । सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चौधरी बहुत लंबे समय से बीमार चल रहे थे बड़े बाजार स्थित उनके निज निवास पर दलिया खाते समय उन्हें हिचकी आई जिस पर परिजनों द्वारा उन्हें विदिशा के ही एक निजी चिकित्सालय में भर्ती किया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।
कौन हैं मुनव्वर सलीम

मुनव्वर सलीम मध्य प्रदेश के विदिशा के रहने वाले हैं और उत्तरप्रदेश से राज्य सभा सांसद रहे हैं। अखिलेश सरकार के दौरान मुनव्वर राज्य सभा सांसद बने थे। राज्यसभा सांसद बनने के पहले वे मध्य प्रदेश की सीरोंज सीट से विधानसभा और विदिशा से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं।