सागर में झाड़-फूंक के अंधविश्वास ने ली सर्पदंश से पीड़ित बच्‍ची की जान

BHOPAL NEWS : सागर जिले के बीना के ग्राम सिरचौंपी में एक तीन वर्षीय बच्‍ची की सर्पदंश के कारण मृत्‍यु होने की घटना सामने आई है। बच्‍ची को सांप के काटने पर परिजनों द्वारा अस्पताल ना ले जाकर उसका झाड़-फूंक करवाते रहे। उसके बाद बच्‍ची की हालत खराब हो गई और सिविल अस्पताल बीना ले जाते समय रास्‍ते में ही बच्‍ची ने दम तोड़ दिया।

आयोग ने लिया संज्ञान 

मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्‍टर, सागर से मामले की जांच कराकर मृत बालिका के उत्‍तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के साथ ही क्षेत्र में सर्पदंश के मामले में पी‍ड़ि‍त को तत्काल इलाज हेतु अस्पताल/चिकित्‍सक के समक्ष लाये जाने के सम्‍बन्‍ध में जागरूकता के लिये की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

 


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News