GIS मध्यप्रदेश को देश में नंबर-1 बनाने की दिशा में एक अभिनव प्रयास : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सालों के बाद ऐसा अवसर आया है कि प्रधानमंत्री भोपाल में ही रात्रि विश्राम करेंगे। इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए हर स्तर पर व्यापक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

Published on -

BHOPAL NEWS :  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 24 – 25 फरवरी को आयोजित हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट – 2025 से पहले भोपाल के अलग-अलग स्थानों पर समिट के लिए की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने जीआईएस की तैयारियों में लगे अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।

ऐतिहासिक आयोजन के लिए हर स्तर पर व्यापक व्यवस्थाएं

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्यप्रदेश आयेंगे। उनका आगमन प्रदेशवासियों के लिए एक गौरवशाली क्षण है। हम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सालों के बाद ऐसा अवसर आया है कि प्रधानमंत्री भोपाल में ही रात्रि विश्राम करेंगे। इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए हर स्तर पर व्यापक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

MP

देश-विदेश के शीर्ष उद्योगपति एवं निवेशक शामिल होंगे

जीआईएस की तैयारियों के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट मध्यप्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। इसमें देश-विदेश के शीर्ष उद्योगपति एवं निवेशक शामिल होंगे, जिनका आत्मीय आतिथ्य-सत्कार किया जाएगा। हम न केवल उन्हें निवेश के सभी अवसर प्रदान करेंगे, बल्कि उनका विश्वास भी जीतने का प्रयास करेंगे।

जीआईएस एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भोपाल में हो रही जीआईएस एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में इस प्रकार के बड़े आयोजनों के लिए आगे भी प्रयास किये जाएंगे। मध्यप्रदेश देश में नंबर-1 बने इस दिशा में एक अभिनव प्रयास भोपाल में हो रहा है। सरकार ने संभाग स्तर पर सफलतापूर्वक रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित कर प्रदेशभर में औद्योगिकीकरण एवं अधिकाधिक निवेश लाने की शुरुआत की है। अब हमारी सरकार रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को जिला स्तर तक लेकर जायेगी, जिससे हर जिले, हर ब्लॉक के औद्योगिक विकास को भी और अधिक गति मिलेगी।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News