भोपाल। आइफा अवार्ड को लेकर भी अब राजनीति शुरू हो गई है। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा है कि एक तरफ राज्य सरकार खजाना खाली होने का रोना रो रही है, वहीं दूसरी तरफ इस तरह के ग्लैमरस आयोजनों के ज़रिये वाहवाही लूटने की कोशिश कर रही है।
सोमवार को भोपाल में सलमान खान आर जैकलीन फर्नांडीस ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में आइफा अवार्ड्स की तारीखों की घोषणा की, जिसके बाद गोपाल भार्गव ने इसे सरकार की वादाखिलाफी का जश्न करार दे दिया। उन्होने कहा कि प्रदेश में आदिवासियों दलितों की स्थिति बिगड़ती जा रही है, सरकार युवाओं लिये रोज़गार के साधन मुहैया कराने में नाकाम साबित हो रही है, अनेक योजनाओं के हितग्राहियों को योजना के लाभ से वंचित किया जा रहा है और दूसरी तरफ आइफा अवार्ड के नाम पर जनता के पैसों से जश्न की तैयारी की जा रही है।
गोपाल भार्गव ने इस आयोजन को पूरी तरह फिज़ूलखर्ची करार देते हुए सरकार को जमकर आलोचना की। उन्होने कहा कि कांग्रेस सिने सितारों की आवभगत में लगी है और जनता परेशान है। उन्होने आइफा अवार्ड फंक्शन को फिज़ूलखर्ची करार देते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया।