Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

MP के लोगों की जेब पर पड़ेगा असर, बिजली होगी महंगी, जाने कारण

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देश में कोयले की कमी बनी हुई है इसलिए मध्य प्रदेश सरकार विदेशी कोयले की खरीदी के लिए हिंट दे चुकी थी। विदेशी कोयले को खरीदने के लिए सरकार ने टेंडर भी निकाल दिया है। यदि ऐसा होता है कि विदेशी कोयले को यूज किया जाता है बिजली बनाने के लिए तो इसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ेगा। विदेशी कोयले के यूज़ से बिजली और महंगी होगी। विदेशी कोयला 8 गुना महंगा मिलेगा इसलिए प्रति यूनिट बिजली उत्पादन की लागत का लगभग 75 पैसे तक बढ़ जाएगी। इसमें ट्रांसमिशन लॉस और वितरण कंपनियों का लॉस भी जोड़ेंगे तो घर तक पहुंचने वाली बिजली का रेट ₹1 तक महंगा हो सकता है।

यह भी पढ़े- अगर आप भी चला रहे Ola ई-स्कूटर तो जान ले इसमें आई एक और बड़ी समस्या

About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya