राजस्व बढ़ाने सरकार विभिन्न विभागों के फालतू खर्च में करेगी कटौती, सीएम ने दिए ये निर्देश

शिवराज कैबिनेट

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना काल में प्रदेश आर्थिक संकट से जूझ रहा है। ऐसे में सरकार विभिन्न विभागों के फालतू खर्च में कटौती और सरकारी निर्माण कार्य पर खर्च कम करने जा रही है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिया है कि विभिन्न विभागों के अनावश्यक व्यय को कम किया जाए और राजस्व बढ़ाने के प्रयास किए जाएं। साथ ही यह भी कहा कि सरकार निर्माण कार्य पर खर्च कम करने के लिए एक राष्ट्रीय अधोसंरचना विकास एजेंसी बनाई जाए, जो विभिन्न विभागों की अधोसंरचना निर्माण का कार्य करें और निर्माण कार्य को फास्टैग किए जाएं। सीएम ने निर्देश दिए कि समय पर एवं ईमानदारी से टैक्स देने वालों को ना केवल सम्मानित किया जाए बल्कि उन्हें सरकार की ओर से अतिरिक्त सुविधा भी प्रदान की जाए। भामाशाह पुरस्कार को पुनः चालू किया जाए, साथ ही टैक्स की चोरी को सख्ती से रोका जाए।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।