राज्यपाल बन BJP विधायक से फोन पर मांगे 7 लाख, मचा हड़कंप

killer-threaten-wife-after-murder-of-father-in-law

भोपाल।
बीते दिनों एयरफोर्स में विंग कमांडर के पद पर पदस्थ कुलदीप वाघेला ने अपने एक दोस्त डॉक्टर चंद्रेश शुक्ला को एक विश्विद्यालय का कुलपति नियुक्त कराने के लिए गृह मंत्री अमित शाह बनकर राज्यपाल लाल जी टंडन को फोन किया था।जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था, अभी ये मामला खत्म भी नया हुआ था कि अब राज्यपाल लालजी टंडन बनकर बीजेपी विधायक से ठगी की कोशिश की गई है।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

दरअसल, मामला सागर का है, जहां नरयावली बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया से ठगी करने की कोशिश की गई । आरोपी ने राज्यपाल बनकर विधायक से 7 लाख रूपए की मांग की है, और भाई के बेटे को रुपये देने को कहा। जिसके बाद विधायक ने सागर एसपी अमित सांघी और राज्यपाल के सचिव को इसकी सूचना दी। विधायक को जिस मोबाइल नम्बर 77888 09106 से फोन किया गया था, वो उड़ीसा का बताया जा रहा है।इस पूरे घटनाक्रम के बाद हड़कंप मच गया है। चुंकी ये ठगी का दूसरा मामला है , इससे पहले गृहमंत्री अमित के नाम पर राज्यपाल को फोन किया गया था। पुलिस ने फोन नंबर और कॉल रिकार्डिंग के आधार पर इस मामले की जांच शुरु कर दी है। जल्द ही इस मामले में खुलासा किया जाएगा।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News