BHOPAL NEWS : भोपाल की 24 शहरी बस्ती क्षेत्रों में 27 जून को सामुदायिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में 3042 हितग्राहियों को स्वास्थ्य की विभिन्न सेवाओं से लाभान्वित किया गया। यह शिविर सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को निर्धारित बस्ती क्षेत्र में आयोजित किए जा रहे हैं। जिनके माध्यम से बस्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों को उनके निवास क्षेत्र में ही स्वास्थ्य की सभी सेवाएं समग्र रूप से दी जा रही हैं।
रेफरल एवं फॉलोअप
इन शिविरों में बीमारियों के चिन्ह्यांकन एवं उपचार के साथ साथ रेफरल एवं फॉलोअप भी सुनिश्चित किया गया है। भोपाल जिले में इसके पूर्व श्रमिक पीठों पर एवं रैन बसेरे में भी विशेष शिविर आयोजित किए गए थे, जिनके परिणाम बेहद उत्साहजनक रहे थे। इन शिविरों के माध्यम से 30 हजार से अधिक हितग्राहियों को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित किया गया था।
हाइपरटेंशन जांच
बस्ती शिविरों में 221 महिलाओं की ए एन सी जांच की गई, जिनमें से 75 में एनीमिया के लक्षण मिले हैं। इन महिलाओं को प्रतिदिन आईएफए सेवन एवं पोषण आहार की सलाह दी गई। 3 गर्भवतियों में प्रेगनेंसी इंड्यूस्ड हाइपरटेंशन पाया गया। इन सभी महिलाओं के नियमित फॉलोअप लिए लाइन लिस्टिंग तैयार की गई है। शिविर में 837 लोगों की हाइपरटेंशन जांच में 72 का रक्तचाप बढ़ा पाया गया। 1270 लोगों की डायबिटीज जांच में 42 लोगों में शुगर लेवल बढ़ा हुआ मिला है।
थेराप्यूटिक प्रबंधन
शिविर में 241 आयुष्मान कार्ड और 371 आभा आई डी बनाई गई। 62 लोगों को वयस्क बी सी जी टीका लगाया गया। शिविर में पांच साल तक की उम्र के 378 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 40 बच्चों को नियमित टीकाकरण में टीके लगाए गए। शिविर में कम वजन के 14 बच्चे मिले हैं, जिनका थेराप्यूटिक प्रबंधन किया जा रहा है।
गर्भवती महिलाओं की समग्र आईडी, बैंक खाता
शिविरों में सभी गर्भवती महिलाओं की 100% ए एन सी जांच, प्रथम तिमाही में पंजीयन एवं अपडेशन सुनिश्चित किया गया है। गर्भवती महिलाओं की समग्र आईडी, बैंक खाता आईएफएससी कोड सहित सभी जानकारी भी प्रविष्ट की गई।
स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि शिविरों में हितग्राहियों ने उत्साहपूर्वक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया है। शिविरों में शासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है।
इन बस्तियों में लगाए गए शिविर
क्रेशर बस्ती, गोंदीपुरा, बाणगंगा, प्रियदर्शनी नगर , राजीव नगर , अर्जुन नगर ,अंबेडकर नगर ,सुनहरी बाग, प्रेमपुरा, धर्मपुरी, लतीफ नगर, गिरि मोहल्ला ,जय हिंद नगर, बी डी कॉलोनी, कृष्णा नगर, आजाद नगर, शंकराचार्य नगर ,हनुमान मंदिर सुभाष नगर ,डी-मार्ट बरखेड़ी, चंपा चौराहा ओल्ड विधानसभा, न्यू कबाड़खाना, ओम नगर, रविदास कॉलोनी पिपलानी ।