Independence Day 2023 : ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

Atul Saxena
Published on -

Independence Day 2023 : मध्य प्रदेश के रायसेन में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी की अचानक तबियत बिगड़ गई, वे ध्वजारोहण के बाद मुख्यमंत्री के सन्देश का वाचन कर रहे थे तभी उन्हें अचानक चक्कर आ गए और वे डाइस से गिरने लगे, मंच पर मौजूद अधिकारियों ने उन्हें संभाल लिया और तत्काल भोपाल लेकर भागे जहाँ उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

पूरे देश की तरह मध्य प्रदेश में भी स्वतंत्रता की सालगिरह धूमधाम से मनाई जा रही है,प्रदेश में अलग अलग जिलों में सरकार के मंत्रियों ने ध्वजारोहण किया, स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने रायसेन में मुख्य समारोह में हिस्सा लिया।

मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ते समय स्वास्थ्य मंत्री की तबियत बिगड़ी  

बताया जा रहा है कि मंत्री जी ने ध्वजारोहण किया और जब वे मुख्यमंत्री के सन्देश का वाचन का रहे थे तभी उन्हें जोर से चक्कर आये वे डाइस से गिरने लगे लेकिन पास में ही खड़े कलेक्टर, एसपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी को संभाल लिया।

भोपाल के निजी अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री को भर्ती कराया 

मंच का द्रश्य देखकर वहां हलचल बढ़ गई लोग घबरा गए, प्रशासन के अधिकारियोंने स्थिति को संभाला और स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी को भोपाल लेकर भागे और वहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टर्स ने चैक अप के बाद कहा कि शुगर लेवल हाई हो गया था जिसके कारण चक्कर आये थे।

भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा पहुंचे अस्पताल 

उधर मंत्री प्रभुराम चौधरी की तबियत की खबर सुनकर विधायक रामेश्वर शर्मा अस्पताल पहुंचे और मंत्री जी के स्वास्थ्य क हाल जाना, डॉक्टर्स ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है उधर मंत्री जी भी सामान्य दिखाई दिए, विधायक रामेश्वर शर्मा ने परिजनों से कहा कि एक बार पूरा चैक अप करा लीजिये ठीक रहेगा।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News