भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह की यात्रा में कट्टा लेकर घुसे युवक की घटना को लेकर जहाँ कांग्रेस मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में हमले की आशंका जता रही है, वहीं गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को इसपर नसीहत दी है।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra of Rahul Gandhi) के लिए समर्थन जुटाने के लिए नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह (Leader of Opposition Dr Govind Singh) ने मंगलवार को भिंड से ग्वालियर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी। इसी दौरान भिंड-ग्वालियर सीमा पर बसे ग्वालियर जिले के लक्ष्मणगढ़ गांव में एक युवक के कट्टा लेकर घुस आया, हालांकि इस घटना में कोई अनहोनी नहीं हुई और लोगों ने युवक को पकड़ लिया लेकिन घटना ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए, घटना के बाद कांग्रेस मुखर हो गई।
ये भी पढ़ें – गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की रागी जत्था से अपील, ‘इंदौर न आने के फैसले पर पुनर्विचार करें’
हालांकि ग्वालियर पुलिस ने इसे दो शराब माफिया के बीच का विवाद बताया, सीएसपी महाराजपुरा सर्किल रवि भदौरिया ने कहा कि आरोपी जीतू गुर्जर और अवधेश उर्फ़ छोटू तोमर के बीच शराब के कमीशन को लेकर पिछले दिनों विवाद हुआ था, जो कल आमना सामना होने पर फिर हुआ, रात को जीतू गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने घटना का डॉ गोविंद सिंह की यात्रा से किसी भी तरह के कनेक्शन से इंकार किया।
ये भी पढ़ें – भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस ने जताई हमले की आशंका, मांगी सुरक्षा, कही ये बड़ी बात
लेकिन कांग्रेस इसे नेता प्रतिपक्ष की यात्रा में हमले के रूप में बता रही है। इस घटना को आधार बनाते हुए कांग्रेस ने 20 नवंबर को मध्य प्रदेश में प्रवेश कर रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर हमले की आशंका जताई है। नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से राहुल गांधी की यात्रा को पूरी सुरक्षा देने की मांग की है।
ये भी पढ़ें – MP Weather: पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर, छाएंगे बादल, 8 जिलों में बूंदाबांदी के आसार, पढ़े मौसम विभाग का पूर्वानुमान
उधर कांग्रेस के आरोपों के बाद गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा सामने आये। उन्होंने आज अपनी नियमित प्रेस ब्रीफिंग में मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह की यात्रा में पुलिस सुरक्षा में तैनात थी, उनका जो तय कार्यक्रम था वहां पुलिस के जवान पैदल साथ चले हैं।
ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : सोने में उछाल, चांदी भी बेहाल, देखें बाजार का ताजा हाल
डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ग्वालियर के महाराजपुरा थाने के अंतर्गत हुई घटना शराब माफियाओं के विवाद से जुड़ी है। पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी से अनुरोध है कि माफिया को “भारत जोड़ो यात्रा” में नहीं जोड़ें।
नेता प्रतिपक्ष @GovindSinghDr जी की यात्रा में पुलिस सुरक्षा में तैनात थी। ग्वालियर के महाराजपुरा थाने के अंतर्गत हुई घटना शराब माफियाओं के विवाद से जुड़ी है। पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।
कांग्रेस पार्टी से अनुरोध है कि माफियाओं को #भारत_जोड़ो_यात्रा में नहीं जोड़ें। pic.twitter.com/a9SeY0wbxe
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) November 9, 2022