आमिर खान को गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की नसीहत, ऐसा काम ही क्यों करो की माफ़ी मांगनी पड़े !

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। फिल्म अभिनेता आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा के बायकॉट मुहिम के बीच प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने आमिर खान को नसीहत दी है कि ऐसा कोई काम ही नहीं करना चाहिए जिससे बाद में माफी मांगनी पड़े। डॉ मिश्रा ने कहां कि देश व हिंदू धर्म के खिलाफ बोलने पर लोगो का नाराज होना स्वाभाविक है।

यह भी पढ़ें… इंडियन एयरफोर्स ने जारी किया अग्निवीर की लिखित परीक्षा का रिजल्ट, यहां करे चैक

बता दे फिल्म लाल सिंह चड्डा का बायकॉट करने मुहिम सोशल मीडिया पर लगातार चल रही है। इस मुहिम के चलते आमिर खान ने माफी मांगते हुए उनकी फिल्म का बायकॉट नही करने का अनुरोध किया है। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा करते हुए इस संबंध में पूछे गए प्रश्न पर कहां कि आमिर खान हो या अन्य फिल्म निर्माता ,निर्देशक मेरा तो प्रश्न यही है कि क्यों वह हिंदू धर्म को सॉफ्ट टारगेट मानकर फिल्म बनाते है ।क्यों हिंदू धर्म का उपहास करने का प्रयास करते है। ऐसा काम ही क्यों करते हे कि बाद में माफी मांगनी पड़े। गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा की मेरा तो सभी फिल्म निर्माता,निर्देशकों से अनुरोध हे कि वह धर्म विशेष को सॉफ्ट टारगेट मानने की मानसिकता से उबरे । ऐसा कोई काम नहीं करे जो धर्म का उपहास बनाने का प्रयास माना जाय।उन्होंने कहां कि देश और धर्म का उपहास उड़ाने पर लोगों का नाराज होना स्वाभाविक है। यह नाराजगी ही बायकॉट जैसी मुहिम को जन्म देती है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News