गृह मंत्री ने किया भोपाल सेंट्रल जेल का निरीक्षण

Avatar
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा मंगलवार को भोपाल की केन्द्रीय जेल का निरीक्षण करने पहुंचे, दरअसल भोपाल केन्द्रीय जेल में अहमदाबद सीरियल ब्लास्ट के दोषी सात सिमी आतंकी बंद हैं। इनमें से छह को फांसी की सजा सुनाई गई है, जबकि एक को आजीवन कारावास की सजा भुगतना है। बम ब्लास्ट का फैसला पिछले दिनों आने के बाद कैदियों की सुरक्षा और सख्त कर दी गई है। निरीक्षण के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ केन्द्रीय जेल के सुरक्षा इंतजामों पर संतोष जाहिर किया।

यह भी पढ़ें… एकतरफा प्यार में पागल युवक ने लड़की को मारी गोली, खुद को भी किया खत्म

दरअसल गृह एवं जेल मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने जेल में हाल ही में मंत्रालय में बैठक में दिए गए निर्देशों के पालन की पड़ताल के लिए जेल का दौरा किया। उनके साथ अपर मुख्य सचिव गृह डा. राजेश राजौरा, महानिदेशक जेल अरविंद कुमार, एडीजी डा. अशोक अवस्थी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। डा. मिश्रा ने सेंट्रल जेल में अण्डा सेल और हाई सिक्योरिटी सेल की सुरक्षा व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। गृह मंत्री ने निरीक्षण के दौरान सेंट्रल जेल में हाई सिक्योरिटी सिस्टम, वाकी-टाकी कंट्रोल रूम, हाई मास्ट लाईट इत्यादि का बेहतर प्रबंध पर संतोष जताया है। वही सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रात की पेट्रोलिंग, पैरी-फैरी पेट्रोलिंग और अकस्मात पेट्रोलिंग शुरू कर दी गई है। शीघ्र ही हाट लाइन व्यवस्था भी शुरू हो जाएगी।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur