गृह मंत्री का बयान – पकड़े गए 4 बांग्लादेशी, प्रतिबंधित संगठन जमायते मुजाहिदीन के सदस्य

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  राजधानी भोपाल में एटीएस द्वारा फातिमा मस्जिद के पास से छह संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामलें में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि भोपाल पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन जमायते मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) के चार लोगों को दबिश देकर हिरासत में लिया है। प्रारंभिक जांच में उनके पास से जिहादी साहित्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं। जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें… ATS की बड़ी कार्रवाई, 6 संदिग्ध आतंकवादियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में एटीएस (ATS) द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी कार्रवाई की गई है। फातिमा मस्जिद के पास से छह संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। सूत्रों से खबर के मुताबिक आतंकी पुराने थाने से 200 मीटर दूर फातिमा मस्जिद के पास बिल्डिंग के किराए के घर में छिपे हुए थे। खबर मिलते ही ATS ने मामले की जांच की और खुफिया एजेंसी की खबर के मुताबिक ऑपरेशन चलाकर सभी को गिरफ्तार कर लिया है।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur