मानव तस्करी बनी पुलिस के लिए चुनौती- भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में पुलिस ने सीखे इससे निपटने गुर

इस कार्यशाला में जिला पुलिस बल, श्रम विभाग, विशेष किशोर पुलिस इकाई, उर्जा डेस्क प्रभारी एवं बाल कल्याण अधिकारी शामिल रहे।

BHOPAL NEWS : अंतर्राष्ट्रीय मानव तस्करी विरोध दिवस पर को महिला सुरक्षा शाखा पुलिस मुख्यालय के द्वारा इंटरनेशनल जस्टिस मिशन के साथ मिलकर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर एवं जबलपुर में कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में जिला पुलिस बल, श्रम विभाग, विशेष किशोर पुलिस इकाई, उर्जा डेस्क प्रभारी एवं बाल कल्याण अधिकारी शामिल रहे।

यह अधिकारी रहें मौजूद 

भोपाल कमिश्नर कार्यालय में आयोजित कार्यशाला में एडीजी (महिला सुरक्षा) प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रही, साथ ही भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र, एडिशनल कमिश्नर (कानून-व्यवस्था)अवधेश गोस्वामी, एडिशनल कमिश्नर (मुख्यालय एवं अपराध) पंकज श्रीवास्तव, डिप्टी कमिश्नर (मुख्यालय एवं अपराध)अखिल पटेल, एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (मुख्यालय/महिला सुरक्षा/एजेके), नीतू ठाकुर, सहायक पुलिस आयुक्त (महिला सुरक्षा) निधि सक्सेना एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

दिए टिप्स और जानकारी 

एडीजी महिला सुरक्षा प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में बताया कि मानव तस्करी विषय में जन जागरूकता अत्यंत आवश्यक है, नाबालिक बच्चों की तस्करी की के मामलें आए दिन सामने आते है। बड़े स्तर पर अभियान चला कर हम उन्हें न्याय दिला सकते हैं एवं तस्करी पर काफी हद अंकुश लगा सकते हैं। इस विषय पर गहन चिंतन अत्यंत आवश्यक है। साथ ही पुलिस आयुक्त ने  भोपाल पुलिस द्वारा मानव तस्करी विरोधी मुस्कान अभियान एवं गुम बालक/बालिकाओं की दस्त्याबी हेतु चलाये जा रहे अभियानों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा मानव तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु जन सामान्य में जागरूक्ता एवं सहयोग के संबंध में भी चर्चा की गई।

’इंदौर-
पुलिस आयुक्त कार्यालय सभागृह इंदौर में आयोजित कार्यशाला में पुलिस मुख्यालय की महिला सुरक्षा शाखा से एआईजी श्रीमती किरणलता केरकेट्टा मुख्य रूप से आमंत्रित थी। पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री राकेश गुप्ता की विशेष उपस्थिति मे मानव तस्करी विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में सदस्यों को मानव दुर्व्यापार से संबंधित लंबित अपराधों के निराकरण हेतु कानूनी प्रावधानों एवं समय-समय पर माननीय न्यायालय एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किये जाने वाले दिशा-निर्देशों के बारे में बताया गया साथ ही इन अपराधों की विवेचनाओं में ध्यान रखने वाली बातें एवं महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये गये। कार्यक्रम के दौरान पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री राकेश गुप्ता, अति पुलिस आयुक्त (मुख्यालय/अपराध) श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, अति पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) श्री अमित सिंह, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्री जगदीश डावर, पुलिस उपायुक्त जोन 2 श्री अभिनव विश्वकर्मा, पुलिस उपायुक्त जोन 4 श्री ऋषिकेश मीणा, अति पुलिस उपायुक्तगण, सहायक पुलिस आयुक्तगण, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, आजीविका मिशन अधिकारीगण एवं शहर के थानो के ऊर्जा डेस्क एवं महिला एवं बाल कल्याण अधिकारीगण सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित हुए।

ग्वालियर-’
ग्वालियर में आयोजित कार्यशाला में पुलिस मुख्यालय की महिला सुरक्षा शाखा से आईजी श्रीमती श्रीमती हिमानी खन्ना मुख्य रूप से आमंत्रित थी। कार्यषाला में आईजी ग्वालियर जोन श्री अरविंद सक्सेना, डीआईजी श्रीमती कृष्णावेणु देशावतु, कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह, ट्रेनर पियाली मुखर्जी, ट्रेनर आलोक बेंजामिन तथा महिला एवं बाल विकास अधिकारी, आजीविका मिशन अधिकारीगण एवं शहर के थानो के ऊर्जा डेस्क एवं महिला एवं बाल कल्याण अधिकारीगण सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित हुए। इस अवसर पर आईजी श्री अरविंद सक्सेना ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि मानव तस्करी पर अंकुश लगाना पुलिस एवं प्रशासन के लिए बहुत बड़ा चुनौती है, किंतु निरंतर जन जागरूकता कार्यक्रम चला कर मानव तस्करी को काफी हद तक रोका जा सकता है इसके लिए हमें अपनी जिम्मेदारी निभाने के साथ ही लोगों को जागरू क एवं प्रेरित करना बहुत जरूरी हैl

’जबलपुर-’
जबलपुर में आयोजित कार्यशाला में जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना, एडिशनल एसपी सोनाली दुबे, डीएसपी आकांक्षा उपाध्याय, ट्रेनर श्री आदित्य प्रताप सिंह, श्री जोशुआ सुलकशाना, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, आजीविका मिशन अधिकारीगण एवं शहर के थानो के ऊर्जा डेस्क एवं महिला एवं बाल कल्याण अधिकारीगण अधिकारी सम्मिलित रहे स उक्त कार्यशाला में मानव तस्करी के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों एवं अभियानों के संबंध में चर्चा की गई, साथ ही मानव तस्करी को किस तरह से कम किया जा सके। इस पर योजनाबद्ध तरीके से विस्तृत चर्चा की गई एवं उपस्थित प्रषिक्षणार्थियों को मानव तस्करी पर अंकुश हेतु अपनी जवाबदेही सुनिश्चित करने हेतु चर्चा की गई।

 


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News