आईएएस चला रही भिक्षा माफिया के खिलाफ अभियान

भोपाल।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ इन दिनों माफिया के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं और उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह किसी भी क्षेत्र में काम करने वाले माफियाओं को नेस्तनाबूद कर दें  ।प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कार्यवाही अभी तेजी पर है लेकिन इन सबसे हटकर भोपाल की संभाग आयुक्त कल्पना श्रीवास्तव भिक्षा माफिया के खिलाफ  अभियान छेड़े हुए हैं ।दरअसल ऐसे कई माफिया है  जो छोटे-छोटे बच्चों से भीख मंगाने वाले संगठित गिरोह के रूप मे काम कर रहे है।लगभग साल भर पहले कमिश्नर के निर्देश पर ही एक गिरोह पकड़ा गया था जिससे कई बच्चो को मुक्त कराया गया था और अब कमिश्नर एक के बाद एक करके भिक्षावृत्ति करने वाले परिवारों से संपर्क कर उनके विकास और उनके परिवार के उत्थान की दिशा में तेजी से काम कर रही है ।खुशहाल नौनिहाल के नाम से चल रहे इस अभियान के तहत शुक्रवार को गान्नधीगर में आठ सौ परिवारो के हजार से ज्यादा लोगों को मौके पर ही लाभान्वित किया गया। कमिश्नर ने इस अवसर पर विभिन्न विभागों  महिला एवं बाल विकास, पंजीयन, श्रम, नगर निगम, राजस्व  विभाग के माध्यम से आधार कैंप लगाकर ऐसे परिजनों को इन लोगों के समग्र आईडी बनाकर  सरकारी योजनाओं का लाभ देने के निर्देश भी दिए गए ।कमिश्नर की यह मुहिम भिक्षावृत्ति का उन्मूलन करने में तो सफल होगी ही साथ ही साथ सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ भी गरीब जनता तक पहुंच सकेगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News